मध्य प्रदेश

ठेकेदार ने पत्नी, 4 बच्चों के साथ जहर पिया, हालत गंभीर, कर्ज से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित बैरागढ़ कलां में ठेकेदार किशोर जाटव ने अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ मिलकर जहर पी लिया. जहर पीने के बाद किशोर ने अपने भांजे को फोन कर कहा कि अलविदा, इतना सुनते ही भांजा भागते हुए मामा के घर पहुंचा, देखा तो सभी लोग जमीन पर पड़े है. जिन्हे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.

खजूरी थाना पुलिस के अनसुार ग्राम बैरागढ़ कलां निवासी किशोर जाटव उम्र 40 वर्ष ठेकेदारी का काम करते है. उन्होने कई जगह काम किया, लेकिन उसका पेमेंट न मिलने के कारण कर्ज में आ गए. कर्ज से परेशान किशोर जाटव ने आज सुबह 6 बजे के लगभग अपनी पत्नी सीता 35 वर्ष, तीन बेटियां कंचन 15 वर्ष, अन्नू 10 वर्ष, पूर्वा 8 वर्ष व बेटे अभय 12 वर्ष के साथ जहर पी लिया. जहरीली वस्तु का सेवन करने के बाद किशोर ने अपने भांजे दीपक को फोन करके कहा आखिरी दुआ सलाम, अलविदा कहा. इतना सुनते ही भांजा दीपक घबरा गया, उसके पूछने पर किशोर जाटव ने कहा कि मैने बच्चों को पॉइजन दे दिया है. दीपक भागते हुए पहुंचा. देखा तो सभी लोग पड़े थे. 108 एम्बुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मामा ने कहा कि उसका काम तो चल रहा है लेकिन पार्टियां पेमेंट नहीं दे रही है, जिससे वह कर्ज होता जा रहा है. भांजे दीपक ने कहा कि कौन पार्टी पेमेंट नहीं दे रही है, चलकर बात करते है, क्या दिक्कत है.

यहां तक कि कितना कर्ज है, कौन प्रताडि़त कर रहा है. इस बारे में कुछ नहीं बताया. वहीं किशोर जाटव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रुपयों के लेनदेन के कारण परेशान है. इधर किशोर के तीन बच्चों की हालत को देखते हुए कमला नेहरु अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर दो की हालत नाजुक बनी हुई है, दोनों बच्चों की देखभाल में डाक्टरों की टीम लगी हुई है. हादसे की खबर के बाद पीडि़त किशोर के परिजन, रिश्तेदारों सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए थे.
Source :

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV