विधायक एवं कलेक्टर की अगुवाई में निकली सड़क सुरंक्षा जागरूकता रैली
रैली के माध्यम से आम लोगो सड़क सुरंक्षा नियमो का पालन करने हेतु किया गया जागरूक

सिंगरौली । स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरंक्षा संप्ताह के दौरान यातायात नियमो का पालन करने हेतु आम नागरिको को जागरूक करने के लिए सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय एवं कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अगुवाई में सड़क सुरंक्षा जागरूकता रैली राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न प्रारंभ होकर ,तुलसी मार्ग, अम्बेडकर चौराहा, बस स्टैंड से होकर पुन: राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में रैली का समापन किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, अधिवक्ता अवनीश दुबे, यातायात प्रभारी सहित जिलाधिकारी, पुलिस बल, विद्यालयो के छात्र छात्राओ द्वारा आम नागरिको को रैली के माध्यम यातायात नियमो का पालन करने का संदेश दिया गया।