नगर निगम अध्यक्ष ने की निर्माण कार्यो एवं पेयजल व्यवस्था की समीक्षा
पार्षदो के अनुशंसा पर दो दो निर्माण कार्यो का प्रकलन तैयार कर शीघ्र करे प्रस्तुत प्रस्तुत: देवेश पाण्डेय

सिंगरौली। नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेंय के अध्यक्षता में निर्माण कार्यो सहित पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक तकनीनिक अधिकारियो के उपस्थिति में निगमाध्यक्ष कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में निगम अध्यक्ष श्री पाण्डेय द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो में किसी प्रकार की कमी न रहे संबंधित सहायक एवं उपयंत्री समय समय पर निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करते रहे। निर्माण कार्यो के गुणवत्ता में अगर किसी प्रकार की खामी होती है संबंधित क्षेत्र के सहायक एवं उपयंत्री इसके लिए जिम्मेदार होगे। निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि सहायक यंत्री वार्ड पार्षद की अनुशंसा पर कम से कम दो कार्यो का प्रकलन तैयार कर प्रस्तुत करे ताकि वार्डो पार्षदो के माग अनुसार उनके वार्डो में निर्माण कार्य कराया जा सके।
निगम अध्यक्ष श्री पाण्डेय के द्वारा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि जिन वार्डो में नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है उन वार्डो के छूटे घरो में तत्काल नल कनेक्शन देने की कार्यवाही करे। साथ ही जिन वार्डो व मोहल्लो में अभी पाईप लाईन नही डाली गई वहा पर पाईप लाईन बिछाने का कार्य सुरू किया जाये। ताकि नल कनेक्शन के माध्यम से छूटे वार्डो, मोहल्लो के नागरिको को सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने की मंशा पूरा किया जा सके।
निगम अध्यक्ष के द्वारा बिजली,सड़क, साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि शहर की बिजली, सड़क साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाये रखे। उन्होने कहा हम सब जिम्मेदारी है कि नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिको का दैनिक गतिविधि में किसी प्रकार की कमी न होने पाये नगर निगम आम नागरिको से जुड़ हुआ विभाग है हमारी नैतिक जिम्मेदारी है नगरीय क्षेत्र के हर नागरिको शासन द्वारा दिये जाने वाले लाभ से लाभान्वित कराये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री रत्नकार गजभिये, आर.के जैन,जे.पी त्रिपाठी, एस.एन द्विवेदी,पी.के सिंह,प्रवीण गोस्वामी,उपयंत्री अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे ।