मध्य प्रदेश
हर्रहवा में श्रीराम महायज्ञ एवं संगीतमय कथा का हो रहा आयोजन
आयोजन के सातवें दिन भगवान श्रीराम व भाई भरत की कथा का श्रद्धालुओं ने किया श्रवण

सिंगरौली। सासन के पास हर्रहवा गांव में श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री श्री 108 श्री विशेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में श्रीराम महायज्ञ एवं संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के आज सातवें दिन लोगों ने सुबह से साम तक यज्ञ का पूजा एवं परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने। महाराज श्री विशेश्वर दास जी के द्वारा भगवान श्रीराम व भाई भरत की कथा सुनाते हुये उनके चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कथावाचक श्री महाराज ने भगवान द्वारा प्रस्तुत आदर्श को समाज के लिए अनुकरणीय बताया।महायज्ञ में छेत्र यजमान व वरिष्ठ समाजसेवीयो समेत सैकड़ों भक्तगण अनुष्ठान में पूरे समय तक उपस्थित रहे।