नवंबर माह से जनशिक्षकों को नहीं प्राप्त हुआ वेतन
राज्य शिक्षक संघ ने जिला परियोजना समन्वयक को निराकरण हेतु दिया पत्र

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के समस्त जनशिक्षकों को नवंबर 22 से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। संजीव कुमार पाण्डेय, सरोज प्रधन, योगेन्द्र कुमार सिंह का वेतन अक्टूबर से प्राप्त नहीं हुआ है। इसके साथ ही अगस्त 2022 से जो भी वेतन प्राप्त हुआ है उसे वेतन पोर्टल पर जनरेट नहीं किया गया है। इसे लेकर राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमारू खैरवार ने जिला परियोजना समन्वयक एवम खंण्ड श्रोत समन्वयक वैढन को अविलंब निराकरण हेतु पत्र देकर अवगत कराया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि नियमित एनपीएस कटौती व मिसिंग एनपीएस की राशि एनपीएस के खाते में जमा नहीं हो रहा है। इस दौरान इंद्रजीत कुमार चतुर्वेदी,प्रदीप कुमार चतुर्वेदी,श्रीमती सरिता दुबे,विक्रमादित्य तिवारी,इंद्रेश कुमार शुक्ला,संजीव कुमार पांडेय,हितेंद्र सोनी,श्याम नारायण पांडेय,नागेंद्र तिवारी,सरोज प्रधान,अखिल वैश्य आदि उपस्थित रहे।