प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासो को शीघ्र पूर्ण कराये:-कलेक्टर
आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लाये प्रगति:-अरूण परमार

सिंगरौली । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के अधूरे आवासो को शीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियो को देते हुये कहा कि ऐसे हितग्राही जिन्हे प्रथम किस्त प्राप्त हो गई है इसके बावजूद भी उनके द्वारा अपने आवासो का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया ऐसे हितग्राहियो को चिन्हित कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाये।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियो को आवास निर्माण हेतु दूसरी किस्त जारी कर दी गई है उनके आवास का निर्माण कार्य तत्परता के साथ पूर्ण कराये जाने की कार्यवाही करे। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यो तथा जन कल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वन किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने जल मिशन के कार्य को प्राथमिकता के तहत किये जाने को निर्देश दिये। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जिन पात्र हितग्राहियो का अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बनाया गया है उनका प्राथमिकता के आधार पर कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही करे।