खेल से होता है मानसिक एवं शारीरिक विकास: डॉ जय नारायण पटेल

काल चिंतन संवाददाता
देवसर,सिंगरौली। सिहावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घिनहागांव में आयोजित युवा स्पोर्टिंग क्लब घिनहागांव द्वारा जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया । जिसमे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि युवा समाजसेवी डॉक्टर जय नारायण पटेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवसर के अध्यक्ष जोखन सिंह, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिंडालको महान परियोजना सी एस आर हेड संजय सिंह,विधायक प्रतिनिधि देवकुमार सिंह,युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिवलेश शुक्ला सरपंच घिनहागांव श्री प्रेमशंकर,सचिव तुलसीराम यादव जी,संतोष सिंह गुड्डू जी,बल्लू वैश्य जी,नरेंद्र वैश्य जी,तीरथ वैश्य जी, प्रमोद वैश्य सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। फाइनल मैच घिनहागांव और चांचर के बीच खेला गया।