सड़क पर बिखरे बड़े-बड़े बोल्डर दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण
स्टोन क्रशर द्वारा खुले वाहनों में हो रहा बोल्डर का परिवहन

सिंगरौली। ग्राम पंचायत सेमरिया में संचालित बी अग्रवाल स्टोन क्रशर द्वारा खुले हैवी वाहनों से बोल्डर का परिवहन किया जा रहा है जिससे हाईवा से पत्थर सड़कों पर बिखर रहे हैं जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेमरिया से मकरोहर, बसौड़ा तक की प्रधानमंत्री सड़क बड़े-बड़े बोल्डरों से पट गयी है जिसे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया गांव में बी अग्रवाल नामक स्टोन क्रशर का संचालन हो रहा है जिसकी माइंस मकरोहर ग्राम में हैं। माइंस से स्टोन क्रशर तक लगातार हैवी वाहनों से बोल्डर का परिवहन किया जाता है। स्टोन क्रशर की माइंस का ठेका लखंदर जायसवाल के नाम से है। माइंस का मुंसी तो हर समय मौजूद रहता है परन्तु परिवहन में नियमों का पालन हो इसकी परवाह किसी को नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे रहते हैं ग्रामीण इलाका होने की वजह से सड़क पर रोड लाईट भी नहीं रहती रात के समय सड़क पर चलते समय दो पहिया व चार पहिया वाहन दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होने कई बार क्रशर व माइंस संचालक से शिकायत की परन्तु इसके बावजूद बेखौर खुले वाहनों से बोल्डरों का परिवहन जारी है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण तो गांव को शहर से जोड़ने के लिए किया गया था परन्तु इन्हीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर स्टोन क्रशर के हैवी वाहन दिन रात चक्कर लगा रहे हैं। ऊपर से नियमों को तॉक पर रखकर सड़क पर पत्थर बिखेरते, सड़कों को रौंदते उखाड़ते परिवहन कर रहे हैं जिससे सड़क तो उखड़ ही रही है उसपर चलने वाले राहगीरों को दुर्घटनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है।