मध्य प्रदेश

पार्क में खेल रहे पाँच वर्षीय बालक को कुत्तों ने नोचा, अस्पताल में भर्ती

सिंगरौली। जिले के सुरक्षित कहे जाने वाले एनटीपीसी विन्ध्याचल परिसर स्थित पार्क में कुत्तों के झुंड ने एक पांच वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। कुत्तों ने अकेला पाकर बालक को लगभग बीस जगहों पर काटा जिसे गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अस पास के लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब वहां पहुंचकर कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया। कुत्तों ने बच्चे के पैर और कमर के नीचे के हिस्से में बीस से ज्यादा जगह पर काटा है। घायल को एनटीपीसी के चिकित्सालय में भर्ती करा गया। एनटीपीसी परियोजना विंध्याचल एनएच -2 के पार्क में पांच साल का पिंटू अपने साथियों के साथ रविवार शाम को खेल रहा था। अचानक सात-आठ कुत्तों के झुंड ने पिंटू पर हमला कर दिया।

आसपास के लोग जब तक पिंटू को बचा पाते तब तक कुत्तों के काटने से पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पिंटू को एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन दिन में कुत्तों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया है। तीन दिन पहले यहां कुत्तों ने युवकों को काटा था।
पिंटू एनटीपीसी कॉलोनी के इंजीनियर के घर काम करने वाले कर्मचारी का बेटा है। पिंटू एनटीपीसी के आवास डी-28 के सर्वेंट रूम में अपने चाचा हृदय लाल भाती के पास रहता है। हृदयलाल ने बताया कि बच्चे के पिता जितेंद्र की मौत हो चुकी है। उसकी मां मायके चली गई है। वे खुद बच्चे की देखरेख करते हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV