मध्य प्रदेश
ग्राम पंचायत करामी में गरीबों को वितरित हुये 100 कंबल

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आज ग्राम पंचायत करामी में गरीबों में 100 कम्बल वितरण किया गया। जनपद सदस्य श्रीमती हिरमनिया सिंह के अथक प्रयास व ग्राम करामी के सरपंच जुड़ा वन सिंह के अथक प्रयास तथा मां ज्वालामुखी स्टोन क्रेशर मालिक राजाराम गुप्ता एवं जय मां शारदा स्टोन क्रेशर मालिक रूद्र प्रसाद गुप्ता के जन सहयोग से ग्राम करामी में 100 गरीब असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया। पंचायत भवन में उपस्थित जनपद सदस्य महोदया भाउखाड़ वार्ड क्रमांक 7 सरपंच महोदय करामी उपसरपंच एवं पंच गड़ भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे।