डामर प्लांट की जहरीली गैस से लोगों का जीना हुआ मुहाल
सेमरिया में संचालित गौरव अग्रवाल डामर प्लांट पिछले सात वर्षों से आस-पास के लोगों के जीवन से कर रहा खिलवाड़

काल चिंतन संवाददाता,
बड़गड़,सिंगरौली। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर सेमरिया गांव में पिछले सात वर्षों से गौरव अग्रवाल के द्वारा डामर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। उक्त डामर प्लांट से चौबिसो घण्टे जहरीली गैस निकली है जिससे ग्रामीण भयंकर रूप से प्रभावित हैं। आलम यह है कि प्लांट के आस-पास हरिजन आदिवासियों के घर हैं जो चौबिसो घण्टे जहरली गैस में अपना जीवन गुजारने के लिए मजबूर हैं।
डामर प्लांट की जद में सेमरया, मकरोहर, जोगियानी, बसौड़ा, बभनी पहरी आदि गांव आते हैं। उक्त गांवों में रहने वाले लोग जहरीले धुयें का सेवन करने के लिए मजबूर हैं। ऐसा भी नहीं की ग्रामीणों ने इसकी कभी शिकायत नहीं की। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार जिम्मेदारों को आगाह किया परन्तु न तो प्रदूषण विभाग ने और ना तो प्रशासन ने इस संबंध में कोई पहल की। ग्रामीणों का कहना है कि डामर प्लांट की उड़ती जहरीली गैस से मनुष्य, मवेशी व पेड़ पौधे भी प्रभावित हैं। ग्रामीणों को आये दिन बीमारियां हो रही हैं परन्तु कार्यवाही के नाम पर आज तक कोई जांच भी नहीं की गयी।