गर्भवती महिलाओ का शत प्रतिशत कराया जाये संस्थागत प्रसव:आकाश त्रिपाठी
प्रभारी सचिव जिला सिंगरौली नीति आयोग के अध्यक्षता में आकांक्षी जिले की समीक्षा बैठक आयोजित

वैढ़न,सिंगरौली। प्रभारी सचिव जिला सिंगरौली नीति आयोग श्री आकाश त्रिपाठी के अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति में विन्ध्यनगर स्थिति सूर्य भवन में आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री त्रिपाठी ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये जिले मे शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराये जाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। साथ ही गर्भवती महिलाओ का गर्भ धारण के तीन माह बाद ही उन्हे चिन्हित कर स्वास्थ्य अमले के द्वारा समय समय पर उनकी स्वास्थ्य जॉच करे। तथा आवश्यक दवाओ को उपलंब्ध कराये। उन्होने निर्देश दिया कि क्षय रोग को चिन्हित कर रोग से पिड़ित व्यक्तियो का आवश्यक उपचार कराया जाये। साथ ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित जन हितैषी योजनाओ के लाभ लाभान्वित कराये। उन्होने जिले में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाये।साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित पैरामीटर के तहत सभी विंदुओ पर प्रगति लाये।
बैठक में सचिव श्री त्रिपाठी के द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कम वजन वालो बच्चो को आगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका के द्वारा शाम के समय थर्ड मील टिफिन के माध्यम से उपलंब्ध कराये। साथ ही ऐसे बच्चो का समय समय पर वजन भी लिया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि दुधमनिया में प्रस्तावित सेक्टर की गर्भवती एवं धात्री माताओ के अच्छे स्वास्थ्य हेतु विशेष पौष्टिक आहार उपलंब्ध कराये। ताकि गर्भवती महिलाओ में में रक्त अल्पता की समस्या न होने पाये। उन्होने शिक्षा विभाग से संबंधित पैरामीटरो पर चर्चा करते हुये संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश कि निर्धारित पैरामीटर के तहत जहा पर कमी है उनमें तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करे। वही कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये जिले कृषि विभाग द्वारा किसानो को समय पर अच्छे किस्म की खाद तथा बीज उपलंब्ध कराने पर प्रशंन्नता जाहिर किया गया।
सचिव श्री त्रिपाठी के द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि शासन की इस महात्वाकाक्षी योजना का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। बैठक के पूर्व सहचव श्री त्रिपाठी के नगर निगम सिंगरौली द्वारा गनियारी मे बनाये गये प्रधानमंत्री आवासो का अवलोकन किया गया। साथ पिपराकुरूंद में बनाये जा रहे प्राधानमंत्री आवासो के साथ जल निगम के द्वारा निर्मित किये जा ओवर हेड टैंक का भी अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डी.पी.सी आर.एल शुक्ला, डॉ. पंकज सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।