मध्य प्रदेश
चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में करें पूर्ण: रानी अग्रवाल
महापौर ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल अध्यक्षता में विगत दिवस निगम क्षेत्रांतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो प्रगिति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे संविदाकार जिनके द्वारा निर्माण कार्यो में लापरवाही की जा रही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। उन्होने बैठक में उपस्थित सहायक यंत्रियो तथा उपयंत्रियो को निर्देश दिये कि अपने अपने जोन में चल रहे निर्माण कार्यो की लगतार मानीटरिंग कर समय पर पूर्ण कराये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री आर.के जैन, जे.पी त्रिपाठी, रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी सहित उपयंत्री उपस्थित रहे।