मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज के सिंगरौली आगमन पर काले झंडे दिखायेगी भाकपा: का. संजय नामदेव

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के साथ शौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुये भाकपा के राज्य परिषद सदस्य का. संजय नामदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा है कि सीएम शिवराज के सिंगरौली आगमन पर भाकपा तथा उसके अनुसांगी संगठन काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उक्त तारतम्य में अपनी बात रखते हुये का. संजय नामदेव ने कहा कि विगत दस वर्षों में शिवराज सिंह जी के द्वारा सिंगरौली के बेरोजगारों के साथ छलावा किया गया। उनके द्वारा सरेआम मंच से घोषणा की गयी कि सिंगरौली के युवाओं को 70 प्रतिशत प्राथमिकता के आधार पर रोजगार/नौकरी दी जायेगी लेकिन सिंगरौली में उसके उलट सिर्फ सांसद, विधायकों के चहेतों के अलावा बाहरी व्यक्तियों को एक लाख से 70 हजार लेकर भर्ती कराया जा रहा है। सिंगरौली के बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। वहीं उन्होने कहा कि सिंगरौली जिलें में मेडिकल कॉलेज खोलने, माइनिंग कालेज खोलने, बरगवां रेलवे ओवरब्रिज की मांग लगातार की जाती रही परन्तु आज तक संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुयी। सीधी सिंगरौली रोड जो एक अभिशाप बनकर रह गयी है। आज तक उसपर कोई ठोस कार्यवाही सड़क बनाने को लेकर नहीं की गयी। बरगवां देवसर मार्ग आज भी अवरूद्ध है। लोगों को 25किलोमीटर घूमकर देवसर जाना पड़ता है। उन्होने कहा कि जिस तरह सीधी सिंगरौली राजमार्ग का कई बार शिलान्यास किया गया उसी तरह सिंगरौली पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज व माइनिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे परन्तु धरातल पर उक्त कालेज दिखायी नहीं देगा।

का. संजय नामदेव ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं को लेकर शिवपहड़ी में पिछले छ: महीने से आंदोलन चल रहा है। सुलियरी में पिछले छ: महीने से आन्दोलन चल रहा है परन्तु आजतक इस गंूगी बहरी सरकार या जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी और ना ही विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण किया गया। वहीं सिंगरौली जिले के डीएमएफ फंड का पैसा सिंगरौली में खर्च न होकर भोपाल जा रहा है। सालाना पांच सौ करोड़ रूपये यदि सिंगरौली के विकास में खर्च होते तो आज सिंगरौली की सकल सूरत बदल गयी होती परन्तु सिंगरौली के हक पर डांका डालने वाले फिर जनता को सब्जबाग दिखाने आ रहे हंै जिसका सीपीआई खुला विरोध करती है। श्री नामदेव ने कहा कि कई दशकों पूर्व दखल रहित भूमि का मप्र सरकार द्वारा पट्टा दिया गया था परन्तु उसे अब तक रिकार्ड में दर्ज नहीं किया गया। इस बार पुन: सीएम शिवराज द्वारा भूमिहीनों को बड़ी संख्या में पट्टा वितरित किये जाने की योजना है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV