मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज की तमाम घोषणाएं धरातल पर अधूरी, अब फिर वादों का पिटारा लेकर आ रहे हैं मुख्यमंत्री: प्रवीण सिंह

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। 22 जनवरी को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंगरौली पहुंच रहे हंै। कांग्रेस के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा है कि सीएम शिवराज की तमाम घोषणाएं धरातल पर अधूरी हैं इसके बावजूद फिर सिंगरौली पहुंचकर जनता के लुभाने के लिए लच्छेदार भाषण देने पहुंच रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सपनों का जिला सिंगापुर कहे जाने वाले सिंगरौली जिले में आगमन होने जा रहा है जहां वह आकर के लगातार लच्छेदार झूठी और कोरी घोषणाएं करके जाते हैं जो कभी पूरी नहीं होती। उनके द्वारा पूर्व में 4 अक्टूबर 2021 को सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील में सभा में 36 घोषणाएं की गई थी जो कि लगभग सब अधूरी है उनके प्रमुख घोषणाओं में एक घोषणा यह भी थी कि एक लाख युवाओं को सरकारी रोजगार 1 साल में मिलेगा महज ख्वाब ही रहा दूसरी घोषणा यह थी कि प्रधानमंत्री आवास वालों को रेत मुफ्त में मिलेगा कुछ दिन तक तो मुफ्त में मिला महज दिखावे के लिए लेकिन वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास वालों को फिर से पैसा देखकर रेत खरीदना पड़ रहा है इसी तरह सिंगरौली जिले में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज माइनिंग कॉलेज की भी घोषणा की गई थी 2021 में अब जब चुनावी वर्ष नजदीक आया है तो सिंगरौली की जनता को लॉलीपॉप देने के लिए माइनिंग और इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करने आ रहे हैं जो कि उक्त कॉलेज कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब एचआरडी मिनिस्टर रहते हुए सुकृत किए थे। लेकिन जमीन और बुनियादी सुविधा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा उपलब्ध न कराए जाने पर लैब्स हो गया था।

श्री चौहान ने कहा कि जिस सिंगरौली को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा सिंगापुर बनाने का सपना यहां के जनता को दिखाया गया हकीकत यह है कि लगातार 20 वर्ष की भाजपा की सरकार में हम आज सड़क मार्ग से वंचित है आवागमन की यह स्थिति है कि अडानी का कोयला ढोने के चक्कर में यात्री ट्रेन भी हफ्तों तक निरस्त रहती है डीएमएफ का पैसा जो सिंगरौली जिले के शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के लिए खर्च होना था 50000 करोड़ वह शिवराज सिंह भोपाल ले जा कर के अपने विधानसभा बुधनी का विकास करते हैं रोजगार 70प्रतिशत स्थानीय लोगों को दिलाने का भी एक घोषणा शिवराज सिंह के द्वारा किया गया था लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधियों के कारण वह भी घोषणा अधूरी है। सिंगरौली का युवा दर-दर भटक रहा है । अगर सिंगरौली के विकास की बात करें तो हम टैक्स देने में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान रखते हैं और विकास की गति में सबसे अंतिम पंक्ति पर खड़े हैं शिवराज सिंह के द्वारा नाटकीय ढंग से मंच पर कूद कूद करके कलाकार की भांति 22 तारीख को अनेकों घोषणाएं की जाएंगी और किसी ना किसी एक अधिकारी को जनता में यह संदेश देने के लिए कि हम बहुत ईमानदार हैं भाजपा के नेताओं की कानाफूसी पर सस्पेंड कर दिया जाएगा इससे ज्यादा सिंगरौली वासियों को और कुछ नहीं मिलने वाला। इनके द्वारा सिंचाई परियोजना की भी घोषणा की गई थी उसका कार्य आज तक कहीं दिखाई नहीं देता इस तरह की तमाम घोषणाएं धरातल पर नजर नहीं आ रही है और नई घोषणाओं की बौछार करने सीएम 22 को आ रहे हैं सिंगरौली की जनता को झूठ की बारिश से सावधान रहने की आवश्यकता है और हकीकत को समझ कर इस बार लगातार सत्ता में काबिज जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की जरूरत है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV