हिंडाल्को महान बरगवां द्वारा ब्लड सेंटर में दुर्लभ रक्त कमी झेल रहे ग्रुप का लगाया गया रक्तदान शिविर

सिंगरौली। वैसे तो रेड क्रॉस ब्लड सेंटर द्वारा रक्क्तदान शिविर लगाया जाता है, किंतु पिछले कुछ सप्ताह से ब्लड सेंटर में ए बी पॉजिटिव, ए नेगेटिव ग्रुप, ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप के रक्त की कमी लगातार बनी हुई थी।इस संबंध में ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ आर डी द्विवेदी के द्वारा हिंडाल्को महान बरगवां के सी एम ओ डॉ अशेष शरन से सिर्फ ए बी पॉजिटिव, ए नेगेटिव, ओ नेगेटिव रक्त दान करने हेतु बात किया गया, जिस पर उनके द्वारा कैम्प लगाने हेतु तैयार हो गए तथा 09 यूनिट ए बी पॉजिटिव एवं 01 यूनिट ए नेगेटिव कुल 10 यूनिट रक्तदाताओं द्वारा रक्क्तदान किया गया एवं उनको रक्क्तदान प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया ।
इसके उपरांत रेड क्रॉस ब्लड सेंटर में ए बी पॉजिटिव एवं ए नेगेटिव रक्त तथा अन्य ग्रुप की कमी का पूर्ति किया गया ।इस पुण्य कार्य हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से हिंडाल्को महान बरगवां के रक्तदाताओं को हृदय से अभिनंदन व्यक्त किया गया ।डॉ शरन द्वारा यह भी बताया गया की हिंडाल्को महान के वार्षिक रक्तदान दिवस 10 फरवरी 2023 को फिर एक अच्छा रक्क्तदान शिविर आयोजित होगा । रेड क्रॉस ब्लड सेंटर के ओर से हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, शिवानी सिंह नर्स,रामकली रजक अटेंडेंट के द्वारा इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया गया ।