मुख्यमंत्री दो सीएम राइज स्कूलों का करेंगे शिलान्यास

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगरौली में किसानों को किसान सम्मान निधि वितरित करने तथा 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के पट्टे वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज, माइनिंग इंजीनियरिंग कालेज तथा बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री सिंगरौली के दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान एनसीएल मैदान बिलौंजी में आयोजित किसान सम्मेलन में विभिन्न निर्माण कार्यों के साथ सीएम राइज स्कूलों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम हिर्रवाह में 33 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम चकरिया में बनाए जाने वाले सीएम राइज स्कूल का भी शिलान्यास करेंगे। इसकी लागत 31 करोड़ 40 लाख रुपए है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग पीआईयू को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा 17 मई 2024 निर्धारित की गई है। सिंगरौली में सीएम राइज स्कूलों के निर्माण से पिछड़े क्षेत्र में विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा की सुविधा मिलेगी। सीएम राइज स्कूल में आस पास के लगभग 25 किलोमीटर क्षेत्र के गांव के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। इन्हें आवागमन की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी। सीएम राइज स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। इन स्कूलों के निर्माण से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा की सुविधा मिलेगी।