मध्य प्रदेश

पत्नी के प्रेमी का हत्यारा चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने की थी पत्नी के प्रेमी की हत्या, आरोपी 24 घंटे के अंदर हुआ गिरफ्तार

सिंगरौली। हर्रई में पत्नी के प्रेमी की हत्या कर फरार आरोपी रमेश साकेत को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शक्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन मे कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय द्वारा की गयी कार्यवाही में शातिर आरोपी रमेश साकेत को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. कोतवाली  से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19/01/2023 को फरियादिया नीलम वर्मा पुत्री मोतीलाल वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी हर्रई पश्चिम थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 18/01/2023 को शाम करीब 07.30 बजे मेरा होने वाला पति राजेन्द्र साकेत पिता केशव प्रसाद साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी कर्सुआलाल थाना माड़ा का मेरे घर हर्रई पश्चिम आया हुआ था, राजेन्द्र साकेत से मेरी कोर्ट मैरिज होने वाली थी।

रात्रि में राजेन्द्र साकेत मेरे घर में ही सोया हुआ था दिनांक 19/01/2023 के सुबह करीब 03.30 बजे मेरा पूर्व पति रमेश साकेत पिता तुलसी साकेत निवासी कचनी का मेरे कमरे में आकर राजेन्द्र साकेत की हत्या की नीयत से कुल्हाड़ी से उसके सिर व गर्दन में गंभीर चोट पहुचाकर राजेन्द्र साकेत की हत्या कर दिया है की रिपोर्ट पर थाना वैढन में अपराध क्रमांक 91/2023 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल विशेष पुलिस बल की तीन टीमें गठित कर आरोपी की सतत् पतासाजी की गयी।

जिसमें आज दिनांक 20/01/2023 को आरोपी
रमेश साकेत पिता तुलसी साकेत उम्र 29 वर्ष निवासी कचनी थाना वैढन को शक्तीनगर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया तथा आरोपी को जेल पचौर दाखिल किया गया। उल्लेखनीय है की आरोपी रमेश साकेत के विरूद्व पूर्व में भी अवैध शस्त्र रखने, अपहरण, हत्या जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है जो न्यायालय विचाराधीन है।

उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय, उनि. अखिलेश अग्निहोत्री, सउनि. पप्पू सिंह, सजीत सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्र.आर. जितेन्द्र सेंगर, आर. महेश पटेल, अभिमन्यू उपाध्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV