मध्य प्रदेश

प्रभारी मंत्री ने की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

 

वैढ़न,सिंगरौली।  केन्द्रीय रंक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आ रहे है। सिंगरौली में ग्राम गड़हरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना से 25 हजार से अधिक हितग्राहियो को भू खण्डो का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। बैढ़न के एनसीएल मैदान बिलौजी में आयोजित समारोह में 408 करोड़ रूपये की लागत के 5 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया जायेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री खनिज साधन तथा श्रम विभाग ने दौरे के तैयारियो की समीक्षा की।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि रंक्षा मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का सिंगरौली दौरान एतिहासिक है। इस दौरे से जिले को मेडिकल कालेज, माईनिंग इंजिनियरिंग कालेज, बरगवा मे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण तथा दो सीएम राईज स्कूलो के निर्माण की सौगते मिल रही है। समारोह में रीवा संभाग के 6 लाख से अधिक किसानो को वर्चुअल माध्यम से 135 करोड़ रूपये की किसान सम्मान निधि का वितरण किया जायेगा। इसमें सिंगरौली जिले के 1 लाख 28 हजार 542 किसान भी शामिल है। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना से 25 हजार से अधिक हितग्रहियो को पट्टे प्रदान किये जायेगे। वितरण के लिए कार्यक्रम में चिन्हित हितग्राहियो को शामिल करे। रंक्षा मंत्री जी के कारण कार्यक्रम स्थल पर सुरंक्षा के लिए पृथक से प्रबंध किये गये है। मंच में केवल सूची में शामिल व्यक्तियो को ही प्रवेश मिलेगा। सभी जन प्रतिनिधियो, आम जन ,पत्रकारो आदि को संम्मान पूर्वक उचित स्थल पर बैठने की व्यवस्था करे। मुख्यमंत्री जी के दौरे के तैयारियो में किसी तरह की कोर कसर न रहे।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम स्थल में पेयजल, साफ सफाई, सुरंक्षा तथा आगंतुको के बैठने की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियो को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने बताया कि रंक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह वायु सेना के हेलीकप्टर से दोपहर 12:55 बजे ग्राम गड़हरा पहुचेगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:50 बजे हेलीकप्टर से ग्राम गड़हरा पहुचेगे यहा आवासीय पट्टे का वितरण होगा तथा हितग्राहियो से संवाद किया जायेगा।गड़हरा से दोनो अतिथि हेलीकप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1:45 बजे एनसीएल मैदान बैढ़न पहुचेगे। समारोह का सुभारंभ कन्या पूजन तथा नारी सम्मान गान से होगा। इसके बाद अतिथियो का स्वागत किया जायेगा। समारोह में दोपहर 2 बजे सिंगल क्लिक से किसान कल्याण योजना की राशि का वितरण वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा।इसके बाद रंक्षा मंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी 408 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत के पॉच निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेगे। इसके बाद अतिथियो का उद्बोधन होगा। समारोह में विभिन्न हितग्राहियो को हितलाभ का भी वितरण किया जायेगा। रंक्षामंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी दोपहर बाद 3:30 बजे हेलीकप्टर द्वारा सिंगरौली से प्रस्थान करेगे।

कलेक्टर ने बताया कि दोनो कार्यक्रम स्थलो पर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है।अधिकारियो तथा कर्मचारियो को समारोह के संबंध में विभिन्न उत्तदायित्व सौपे गये है। हेली पैड तथा मंच पर सूचीबंद्ध व्यक्तियो को ही प्रवेश दिया जायेगा। बैठक में विधायक श्री राम लल्लू बैस, विधायक श्री अमर सिंह, विधायक श्री सुभाष बर्मा, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांत देव सिंह तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री रामसुमिरन गुप्ता ने समारोह के संबंध में विभिन्न सुझाव दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV