मध्य प्रदेश

विद्युत विभाग के संविदा अधिकारी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल प्रारंभ

पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में जारी है कामबंद हड़ताल

 

वैढ़न,सिंगरौली। अपनी पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र विद्युत विभाग के सिंगरौली के संविदा अधिकारी कर्मचारी आज से अनश्चितकाली हड़ताल पर चले गये हैं। मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन, मध्य प्रदेश श्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन विद्युत आउट सोर्स परिषद भोपाल आउट सोर्स कर्मचारी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 21/01/2023 को जिला बिजली विभाग परिसर बैढन पचखोरा कार्यालय परिसर में जिलेभर के संविदा व आउट सोर्स अधिकारी कर्मचारियो द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पहले दिन जारी है ।
विद्युत कंपनियों में कार्यरत कार्मिकों की जायज मांगों को निराकरण के लिये 6 जनवरी 2023 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन प्रस्तावित किया गया था जिसका मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर्स द्वारा भी पूर्ण समर्थन दिया गया था दिनांक 5 जनवरी को मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग द्वारा 15 दिवस के अंदर मागो को संतुष्टि पूर्ण निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने और प्रत्येक मांग पर सकारात्मक निराकरण के आश्वासन दिये जाने के उपरांत आंदोलनरत पांच संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से ऊर्जा सचिव के सम्मान में 15 दिवस के लिये आंदोलन को निरंतर मानते हुए कार्य बहिष्कार को स्थगित किया गया था।
संविदाकर्मियों की मांग है कि विभिन्न विद्युत कंपनियों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों का विभागीय पॉलिसी बनाकर संविलियन एवं वेतन वृद्धि व 20 लांच रुपये का दुर्घटना बीमा कराया जाये , विभिन्न विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नियमितीकरण भाजपा जन संकल्प – 2013 के अनुसार तत्काल लागू किया जाये, सभी वर्गों के कर्मियों के लंबित फ्रिज बेनिफिट्स का भुगतान किया जाये एवं अधिकारियों कर्मचारियों व पेंशनरों के कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी लागू की जाय। साथ ही कार्यरत सभी वर्गों के कर्मियों की वेतन विसंगतियो को सही किया जाये। पेंशनरों की पेंशन का भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से किया जावे व राज्य सरकार के पेंशनरों के अनुसार महंगाई भत्ता और राहत दिय जावे । साथ ही विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी कर्मियों के लिये नवीन पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना प्रारंभ की जाये ।
उक्त धरना प्रदर्शन में संगठन के संरक्षक नरेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष मानवेन्द्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह बघेल, महामंत्री सुनील शाह, सचिव दिवाकर सिंह गहरवार, कार्यवाहक अध्यक्ष विकास सिंह परिहार, प्रिंसे शाह, दिलीप सहित संविदा आउट सोर्स इंजीनियर, लाइन परिचारक, मीटर वाचक अन्य संविदा कर्मचारी भारी संख्या में काम बंद हड़ताल धरना स्थल पर उपस्थित रहे ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV