रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री आज सिंगरौली को देंगे कई सौगाते

वैढ़न,सिंगरौली । केन्द्रीय रंक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आयेगे। रंक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री सिंगरौली को आज कई सौगाते प्रदान करेगे। ग्राम गड़हरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 25 हजार 412 गरीब परिवारो को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये जायेगे। हितग्राहियो को 421 एकड़ भूमि का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
रंक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री सिंगरौली को 5 बड़े निर्माण कार्यो की सौगाते देगे। समारोह में कुल 408 करोड़ 4 लाख के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेगे।समारोह में सिंगरौली के लिए स्वीकृत शासकीय मेडिकल कालेज भवन का शिलान्यास किया जायेगा इसकी लागत 248 करोड़ 27 लाख रूपये है मेडिकल कालेज भवन का निर्माण ग्राम नौगढ़ मे किया जा रहा है इसके लिए 25 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है। समारोह में सिंगरौली के लिए मंजूर माईनिंग इंजिनियरिंग कालेज का भी शिलान्यास किया जायेगा इसकी कुल लागत 6 करोड़ 30 लाख रूपयें है। इसके निर्माण के लिए 67 हेक्टयर जमीन ग्राम तियरा में आवंटित की गई है।
बैढ़न के एनसीएल मैदान में आयोजित समारोह में रंक्षा मंत्री श्री सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बरगवा रेलवे क्रासिंग में 35 करोड़ 7 लाख रूपयें की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास करेगे।इस ओवर ब्रिज के निर्माण से बरगवा को ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चितरंगी के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले सीएम राईज स्कूल भवन का भी शिलान्यास किया जायेगा। रंक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री समारोह में बैढ़न विकास खण्ड के ग्राम हिर्रवाह में 33 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे सीएम राईज स्कूल भवन का भी शिलान्यास करेगे।
समारोह में रीवा संभाग के किसानो को भी किसान कल्याण निधि की सौगत मिलेगी।रंक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 किसानो को 135 करोड़ 68 लाख रूपये की किसान सम्मान निधि सिंगल क्लिक से उनके खातो में भेजेगे। कार्यक्रम का रीवा संभाग के सभी जिलो में सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा।इसके अलावा समारोह में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मतृ वंदना योजना तथा अन्य योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया जायेगा।
सिंगरौली में रंक्षा मंत्री श्री सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान के दौरे के लिए जोर सोर से तैयारिया की जा रही है। दौरे को लेकर जन प्रतिनिधियो तथा आम जनो में उत्साह है।यह दौरा सिंगरौली को कई सौगाते देने वाला साबित होगा। कार्यक्रम के लिए जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री खनिज साधन एवं श्रम विभाग की देखरेख में तैयारिया की जा रही है।समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिह और सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक, राज्यसभा सदस्य श्री अजय प्रताप सिंह सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।