15 साल पहले कुंवर अर्जुन सिंह जी ने सिंगरौली को माइनिंग कॉलेज की दी थी सौगात कॉलेज नहीं खुल सका उसका जिम्मेदार कौन: प्रवीण सिंह चौहान

सिंगरौली। काग्रेस पार्टी के पूर्व युवा जिाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा है कि शिवराज सिंह ने अपने भाषण में कहा कि सिंगरौली का युवा स्किल्ड नहीं होने के कारण यहां के कंपनियों में अच्छे पदों पर नहीं लग पा रहा है अब वह माइनिंग कॉलेज की सौगात देकर के यहां के युवाओं को स्किल्ड बनाएंगे तब जाकर के वह कंपनियों में अच्छे पदों पर नौकरी कर पाएंगे। उन्हाने कहा कि मैं शिवराज सिंह जी व भाजपा के तमाम नेताओं से पूछना चाहता हूं जो अनस्किल्ड जॉब है यहां के ओबी कंपनी में क्या सिंगरौली का 70प्रतिशत युवा वह कार्य कर रहा है। माइनिंग कॉलेज में क्या 25प्रतिशत कोटा सिंगरौली के युवाओं के लिए फिक्स किया जाएगा और यदि नहीं तो कैसे युवा यहां का स्केल्ड होगा।
प्रवीण सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह को बताना चाहूंगा सिंगरौली का युवा पर्याप्त स्किल्ड है भारतवर्ष के हर एक कोने में सिंगरौली का युवा बड़े-बड़े इंजीनियरिंग पदों पर कार्यरत है यहां तक कि सिंगरौली का युवा विदेशों में भी अपने स्किल्ड के दम पर कार्यरत है यदि शिवराज सिंह जी को पता नहीं होगा तो वह जानकारी एकत्रित कर सकते हैं कि भोपाल इंदौर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सर्वाधिक सीटें सिंगरौली के युवाओं से भरी जाती हैं माइनिंग कॉलेज की सौगात स्वर्गीय को अर्जुन सिंह दाऊ साहब ने 15 वर्ष पूर्व ही दी थी किंतु शिवराज सिंह ने जमीन उपलब्ध नहीं कराई सिंगरौली में जिस कारण से वह लेप्स हो गया आज यदि माइनिंग कॉलेज 15 साल पहले बन गया होता न जाने कितने स्किल्ड युवा अब तक सिंगरौली में हो गए होते आज माइनिंग कॉलेज और मेडिकल की सौगात दे करके आप सिंगरौली के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं दूसरी बात राहुल गांधी की पदयात्रा देश में इतनी लोकप्रिय होती जा रही है क्योंकि राहुल गांधी देश के गरीब देश के बेरोजगार किसान और मजदूर की बात करते हैं उद्योगपति की बात नहीं करते जिस कारण से भाजपाइयों को रात में सपने में भी राहुल गांधी नजर आते हैं यही कारण रहा कि राजनाथ सिंह जी ने अपने उद्बोधन में सर्वाधिक राहुल गांधी का नाम लिया मुझे खुशी है इस बात की कि हमने महात्मा गांधी को तो नहीं देखा उनके साथ कदम से कदम नहीं मिलाया लेकिन अपने दौर के गांधी के साथ हमने कदम से कदम मिलाकर के आगर मालवा में पदयात्रा की थी भाजपाइयों की बौखलाहट इस ओर इशारा करती है कि सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा।