मध्य प्रदेश
सिंगरौली प्रवास के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का किया गया आत्मीय स्वागत

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टों के वितरण कार्यक्रम के अवसर पर एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली जिले आगमन पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का गड़हरा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के खनिज मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद श्रीमती रीती पाठक, विधायक देवसर श्री सुभाष वर्मा, कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी, एडीजीपी श्री के पी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी श्री मिथिलेश शुक्ल, कलेक्टर श्री अरुण कुमार परमार सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।