नेताजी सुभाष चन्द्र बोश की 127वीं जयंती पर अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन

वैढ़न,सिंगरौली। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा द्य जय हिंद ! और दिल्ली चलो जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को प्राणवायु देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 127 वी जयंती है । नेताजी भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं, जिनसे प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा लेने की जरूरत है । भारत के इस महान सपूत के याद में एनसीएल अम्लोरी परियोजना आवासी परिसर के मुख्य द्वार पर तथा शॉपिंग कंपलेक्स में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सतीश झा अम्लोरी एवं श्री सुब्रत कुमार झा, कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली, एनसीएल अम्लोरी परियोजना के सभी यूनियन के अधिकारी गण एवं एनसीएल तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अन्य अधिकारीगण एवं बल सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
स्वतंत्रता संग्राम के दौर में अपनी अलग छवि रखने वाले नेता जी की जयंती अवसर पर श्री सतीश झा ने कहा कि सुभाष बाबू के आदर्श और उनके सिद्धांतों को अंगीकार करने की जरूरत है द्य उन्होंने उस समय देश के लिए नई ऊर्जा का संचार किया जब देश पर तंत्र था द्य लेकिन हार मानने की बजाय उन्होंने उसी दौरान ब्रिटिश हुकूमत को आजाद भारत का आइना दिखाया था द्य इस मौके पर सीआईएसफ कमांडेंट ने उनके आदर्शो पर चलने का आवाहन किया द्य अपने सारगर्भित उद्बोधन में नेताजी से जुड़े कई प्रसंगों का जिक्र किया द्य सीआईएसफ एवं एनसीएल के अन्य अधिकारीगण इस मौके पर मौजूद रहे । बल सदस्यों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया गया एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद के नारे लगाए गए द्य वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा द्य सभी अधिकारियों व बल सदस्यों सहित उपस्थित जन समुदाय ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।