मध्य प्रदेश

हिंडालको महान इंडियन मैन्युफैक्चर ऑफ द ईयर रनर अप खिताब से हुआ सम्मानित

फ्रास्ट एंड सुलिवन द्वारा आयोजित मैन्युफैक्चरिंग एक्ससिलेन्स अवार्डस समारोह में किया गया सम्मानित

 

वैढ़न,सिंगरौली। भारत मे शीर्ष निर्माताओं में हिंडालको उन कंपनियों में है जो बेहतरीन टेक्नोलॉजी व स्मार्ट तरीके से काम करने के जाना लिये जाता है।हर वर्ष की भांति इस वर्ष फ्रास्ट एन्ड सुलिवन द्वारा आयोजित व आई.एम.ई.ए.के मूल्यांकन के आधार पर खरी उतरने वाली कंपनियों को इस एवार्ड में सम्मानित किया जाता है।जिसमे हिंडालको महान द्वारा विनिर्माण के उत्कृष्टता के दृष्टिकोण,विश्वसनीय विस्तारित आपूर्ति श्रृंखला में खरी उतरी और रनरअप विजेता घोषित की गई। बैंगलोर के ताज होटल में आयोजित इस अवार्ड समारोह में 150 नामचीन कंपनियों को नामांकित किया गया था,जिसमे हुंडई मोटर्स,टाटा मोटर्स, बजाज जैसे बड़े ब्रांडों से सीधा मुकाबला था।

हिंडालको महान रनरअप पुरुस्कार कंपनी के परियोजना प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ व सहायक महाप्रबंधक मोहित मंतानी ने ग्रहण किया। पुरुस्कार प्राप्त होने पर हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख ने इस पुरुस्कार के लिये श्रेय अपनी कंपनी में कार्यरत समस्त कर्मचारियों,अधिकारियों के कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है। इस एवार्ड के प्राप्त होने पर हिंडालको रेनुकूट के क्लस्टर हेड एन. नागेश ने पूरी महान यूनिट को बधाई दी है और निरंतर प्रगति के राह पर कार्य करते रहने के लिये शुभकामनाएं दी है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV