मध्य प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई गयी

 

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में दिनांक 23.01.2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर टाउनशिप परिसर में स्थित लेक पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, उपस्थित महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी तथा आजाद हिंद फौज के सेनाध्यक्ष रहे नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को एक अविस्मरणीय वृतांत के रुप में भारतीय इतिहास में नेताजी के महान कार्य और योगदान सबके दिलों में चिन्हित रहेगा। श्री ई सत्य फनी कुमार ने नेताजी द्वारा दिये गये जय हिंद नारा, जो कि अब राष्ट्रीय नारा बन गया है तथा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा नारे को स्मरण करते हुए उनके सम्मान में श्रद्धापूर्वक शीष नवाया और नेताजी को उनके 126 वीं जयंती पर शत-शत नमन किया।इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहें।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV