मध्य प्रदेश

सीडबल्यूएस, जयंत स्थित केंद्रीय विद्यालय ने पराक्रम दिवस पर आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

बच्चों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स पर आधारित चित्र उकेरे

 

वैढ़न,सिंगरौली। सोमवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के केंद्रीय कर्मशाला(सीडबल्यूएस), जयंत में स्थित केंद्रीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 18 विद्यालयों के 104 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।

इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी के साथ आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 6.0 को ध्यान में रखते हुए चित्र उकेरे गए । डीपीएस, डीएवी, केंद्रीय विद्यालय एवं शासकीय विद्यालयों के प्रतिभागियों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रसिद्ध पुस्तक एग्जाम वारियर्स में दिए गए 25 मंत्रों पर आधारित चित्रकारी की ।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशन में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने चित्रकला के माध्यम से परीक्षा से पूर्व छात्रों के तनाव को कम करने के लिए यह अनूठी पहल की थी । कार्यक्रम के आयोजन में केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक(सीडबल्यूएस) श्री संजय कुमार , विद्यालय के प्राचार्य श्री वाई.के. पाण्डेय तथा कला शिक्षक श्री अशोक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही । प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने असाधारण रचनात्मकता का प्रदर्शन किया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का निर्णय विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों द्वारा किया गया । सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पदक से सम्मानित किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV