मध्य प्रदेश

नवजीवन रहवासी कल्याण समिति की आमसभा 26 को

संस्थापक आर एस बघेल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी पदाधिकारियों का होगा चयन

 

वैढ़न,सिंगरौली। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति की आमसभा समिति के संस्थापक आर एस बघेल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शाम सात बजे नवजीवन भवन में आयोजित होगी जहां कार्यकारिणी पदाधिकारियों और एचआईजी,एमआईजी, एलआईजी तथा शिवाजी काम्प्लेक्स से कार्यकारी सदस्यों के लिए सर्वसम्मति तय होगी। उक्त आशय की सूचना समिति के कार्यकारी सचिव एसडी गर्ग ने दी है साथ ही बताया है कि आम सभा में समिति का लेखा जोखा और गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण भी होगा।

नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने विगत 2 अक्टूबर 2022 की बैठक का संदर्भ लेते हुए जिसमें निर्णय लिया गया था कि दिनांक 2 जनवरी को वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर पहली आमसभा 26 जनवरी 2023 को आयोजित की जायेगी समिति की कार्यकारिणी 2 जनवरी 2023 को भंग की जा चुकी है।इस आशय की सूचना समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों और हर्रई आवासीय योजना के रहवासियों को दे दिया गया है।नवजीवन रहवासी कल्याण समिति का गठन 26 जनवरी 2013 को हुआ था और समिति की कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष रहता है। तीन कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी का गठन चौथे कार्यकाल के लिए होना है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV