करणी सेना ने आश्वासन पर समाप्त किया धरना
महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर करणी सेना ने शुरू किया था अनिश्चितकालीन धरना

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर करणी सेना द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना आश्वासन पर समाप्त हो गया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सिंगरौली इकाई द्वारा मंगलवार सुबह ११ बजे से नगर निगम गेट के पास अनिश्चितकाली धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया था। शाम लगभग 5:30 बजे धरना स्थल पर पहुँचकर नगर निगम आयुक्त पवन सिंह और नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल व नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व निगम के अधिकारी और करणी सेना पदाधिकारी के बीच सकारात्मक वार्तालाप कर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
नगर निगम आयुक्त पवन सिंह ने बताया गया कि महापुरुष महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा की स्थापना 3 माह के अंदर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास जुड़वा तालाब स्थल पर किये जाने हेतु प्रयास करेंगे। ननि अध्यक्ष देेवेश पाण्डेय ने कहा कि एक बड़ा तिरंगा झंडा और महापुरुष महाराणा प्रताप जी का प्रतिमा स्थापित कर दिया जायेगा। वार्तालाप के बाद करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा सभी को मुंह मीठा कराकर खुशी मनायी गयी। मौके पर नगर निगम उपायुक्त आरपी वैश्य, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, करणी सेना के पदाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह (बबलू सिंह), योगेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, महाराणा प्रताप सिंह (मिंटू), पंकज सिंह डब्बू सिंह सहित भारी संख्या में अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।