मध्य प्रदेश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया छ: दिवसीय तालाबंदी हड़ताल

कलेक्टर कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने हेतु किया जा रहा संघर्ष

 

 

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर तीन सौ से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन कर जमकर नरेबाजी की। लम्बे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने छ: दिन के तालाबंदी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वे सरकार से लंबे समय से गुहार लगा रही थी, लेकिन सरकार ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। अगर 6 दिन के अंदर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो वो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने को मजबूर हो जाएंगी।

आंगनबाड़ी ​​​​​​​कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका प्रतिमाह मानदेय 10 हजार है, जिसमें उन्हें घर चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लगातार बढ़ती महंगाई के कारण अब वह अपने बच्चों को भी शिक्षित नहीं बना पा रही है, ऐसे में उनका मानदेय बढ़ाया जाए। आंगनबाड़ी ​​​​​​​कार्यकर्ताओं का यह भी मानना है कि अगर सरकार ने अनकी बात नहीं सुनी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।

संगठन की सदस्य ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ लम्बे समय से शासकीय कर्मचारी घोषित कर सभी शासकीय सुविधाओं का लाभ प्रदान करने की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। सरकार के ओर से घोषित 1500 रुपए एरियर्स के साथ भुगतान किया जाने,राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से समन्वय कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में संशोधन किया जाए।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV