कोयला वाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत
परिजनों ने दिनभर किया बवाल, समझौते के बाद समाप्त हुआ धरना

वैढ़न,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजमिलान चौराहा के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास अमीलिया रोड पर अडाणी पावर बंधौरा के खड़े कोल वाहन से टकराकर बुधवार रात दो बजे एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल बताया जा रहा है। घायल का इलाज सिंगरौली हास्पिटल में किया जा रहा है।
घटना के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार बाइक चालक उदित नारायण साकेत पिता बृहस्पति साकेत उम्र 35 वर्ष ग्राम सखौहां साथी के साथ सखौहा अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रजमिलान चौराहा के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास बुधवार रात दो बजे अडाणी पावर बंधौरा की खड़ी कोयला गाड़ी में पीछे ठोक दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणों ने सड़क जाम कर उचित मुआवजा तथा नौकरी की मांग को लेकर दिन भर हंगामा किया। मौके पर पहुंची प्रशासन तथा पुलिस की टीम ने शाम चार बजे जाम को समझाईस के बाद समाप्त कराया। मृतक की पत्नी जिसका नाम प्रमिला साकेत है और उसके 3 पुत्र हैं मृतक की पत्नी को 200000 का चेक जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है । 200000 का चेक अदानी पावर प्लांट के द्वारा दिया जाएगा ऐसा माड़ा तहसीलदार शारदा प्रसाद प्रजापति ने लिखित में परिजनों को दिया है। इसके साथ ही चार लाख रूपये संबल योजना के तहत दिया जायेगा तथा मृतक की पत्नी को अडानी पावर में नौकरी दिया जायेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि अदानी पावर प्लांट में कोयला परिवहन कर रहे वाहन को रोककर रात में कोयले की अवैध बिक्री गाड़ी खड़ी कर की जा रही थी। कोयला वाहन में किसी प्रकार की सांकेतिक लाइट नहीं थी जिसे उदित नारायण साकेत रजमिलान की ओर से अपने साथी के साथ आ रहा था और पीछे गाड़ी में टक्कर मारा जिससे उदित नारायण की मौके पर मौत हो गई और उसके साथी का इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सिंगरौली हॉस्पिटल मेंं इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर शारदा प्रसाद प्रजापति तहसीलदार, नागेंद्र प्रताप सिंह टीआई, पारसनाथ प्रजापति जनपद सदस्य, दिलीप शाह सरपंच, राजू शाह,अरविंद कुमार जायसवाल, रोहित कुमार शाह एवं मृतक के परिजन उपस्थित रहे।