राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का हुआ आयोजन
समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता दिवस की शपथ

वैढ़न,सिंगरौली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला पंचायत सभागार सिंगरौली सम्पन्न हुआ समारोह का शुुभारंभ मुख्य अतिथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त महोंदय के वीडियो संदेश का उपस्थित अतिथियो एवं नये मतदाताओ द्वारा सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपस्थित लोगो को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नये मतदाताओं को बताया गया कि किसी भी लोकतांत्रिक देश की ताकत उसके मतदाता होतें हैं। उन्होने कहा कि ऐसा माना जाता है कि जिस देश का मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर जितना सजग होता है, वह देश उतना ही विकसित होता है। भारत विश्व में सबसे ज्यादा युवा मतदाताओं वाला देश है। लिहाजा भारत चुनाव आयोग ने देश के युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की शुरूआत की। भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था। चुनाव आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर 25 जनवरी, 2011 को पहली बार नेशनल वोटर्स डे मनाया गया था। इसी उपलंक्ष्य में इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस दिन को देश के लोकतंत्र का त्यौहार भी कह सकते है। इसके मनाएं जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उदेश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगीं, जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नये मतदाताओ को वोटर आईडी कार्ड का वितरण किया गया साथ ही नये मतदाताओ को को बैंज लगाकर उनका स्वागत किया गया। समारोह के दौरान उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, एसडीएम विकास सिंह, एसडीएम बी.पी पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, तहसीलदार रमेश कोल, डॉ. प्रीति सिकरवार, सेवानिवृत्त अधीक्षक एस.एन पाण्डेय, लोक सेवा प्रबंध रमेश पटेल सहित अधिकारी कर्मचारी नये मतदाता उपस्थित रहे।