मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर विकास से संबंधित कई प्रस्तावो की मिली स्वीकृती
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बकाया 980 ईडब्ल्यूएस, 144 एलआईजी, 240 एमआईजी का निमार्ण के प्रस्ताव को स्वीकृती प्रदान करते हुये शासन को ओर भेजा गया

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल की अध्यक्ष एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य श्री खुर्शीद आलम, सत्रुघन लाल साह, श्रीमती शिवकुमारी कुशवाहा, श्रीमती अंजना साह, श्रीमती श्यामला देवी, श्रीमती अर्चन विश्वकर्मा, शशि पुष्पराज, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह के उपस्थित में विगत दिवस मेयर इंन काउसिल की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सर्व प्रथम पूर्व बैठक के कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। तत्पश्चात 50 सफाई संरक्षको को मस्टर रोल में रखे जाने की स्वीकृती का नवीनी करने की स्वीकृती प्रदान की गई। वही बैढ़न मोरवा अंतर्गत 30 वर्षीय लीज पर आवंटित भू खण्डो, एलआईजी भवनो एवं दुकानो की लीज नवीनीकरण के संबंध में स्वीकृती प्रदान करते हुये निणर्य लिया गया कि फ्री होल्ड करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाये। वही प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक के 27 हितग्राहियो को नवीन डीपीआर में जोड़ने की स्वीकृती प्रदान की गई। तथा नगरीय क्षेत्र में कुल 39 स्थानो पर होर्डिग एवं यूनिपोल पर विज्ञापन हेतु निविदा में प्राप्त वित्तिय दर की स्वीकृती प्रदान की गई।
एमआईसी की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 239 ईडब्ल्यूएस भवनो के लिए पात्र हितग्राहियो को स्वीकृती प्रदान की गई।तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बकाये 980 ईडब्ल्यूएस एवं 144 एलआईजी, 240 एमआईजी का निर्माण करने हेतु संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा करते हुये महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कि आवासहीनो के मांग को देखते हुये और आवासो का निर्माण कराया जाना आवश्यक है जिसके संबंध में उपस्थित सदस्यो द्वारा अपनी सहमति प्रदान करते हुये प्रस्ताव को शासन की ओरे भेजे जाने आग्रह किया गया।इसके अलावा भी विकास से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावो पर स्वीकृती प्रदान की गई। बैठक के अंत में महापौर श्रीमती अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियो को इस आशय का निर्देश दिये कि वार्ड पार्षदो के द्वारा प्राप्त पत्रो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये आवश्यक कार्यवाही करे। तथा जो भी कार्य चल रहे है उन्हे गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराये।ह्य्रबैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा सहित निगम के सहायक यंत्री राजस्व प्रभारी मोरवा, नवजीवन विहार आदि उपस्थित रहे।