मध्य प्रदेश
निगमायुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 38 का किया गया प्रात:कालीन भ्रमण

वैढ़न,सिंगरौली। नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा आज प्रात: वार्ड क्रमांक 38 तुलसी वार्ड क भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान निगमायुक्त श्री सिंह के द्वरा वार्ड की सड़को,, नाली, पीसीसी सड़क, कल्वर्ट पुल, ढोटी मे बने संजीवनी चिकित्सालय का अवलोकन कर सहायक यंत्री को आवश्यकता अनुसार कार्यो का प्रकलन बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड में विकास से संबंधित निर्माण कार्य कराये जाने की माग की गइ। जिसके संबंध में निगमायुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित सहायक यंत्री को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अनिल वैश्य एवं पार्षद प्रेम सागर मिश्रा सहित संबंधित वार्ड के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।