गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर अरूण कुमार परमार आज करेंगे ध्वजारोहण

वैढ़न,सिंगरौली। गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय के राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित किया जाएगा। जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि का समारोह स्थल में आगमन प्रात:8 55 बजे होगा। समारोह प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी से प्रारंभ होगा। इसके बाद प्रात: 9.05 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री परमार संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। परेड के निरीक्षण के बाद वे मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। प्रात: 9.55 बजे मार्चपास्ट, सस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन प्रात: 10:35 बजे से होगा। तत्पश्चात 11:15 बजे झाकियो का प्रदर्शन तथा 11:45 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में सभी से 30 मिनट पूर्व पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करने का अनुरोध किया गया है।वही गणतंत्र दिवस की संध्या पर शांय 6 बजे से भारत पर्व का अयोजन सामुदायिक भवन बिलौजी में किया जायेगा।इसमें लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में भाग लेने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सांसद विधायकगण जनप्रतिनिधि पत्रकारबन्धु तथा गणमान्य नागरिक आमंत्रित है।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का होगा आयोजन
सिगरौली । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में शाम 6 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक संध्या में लोक रूचि के गायन वादन और नर्तन की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में श्री संतोष तिवारी रीवा एवं उनके 8 सदस्यीय दल के द्वारा भजन गायन किया जायेगा। तथा गुदुम बाजा, आदिवासी घसिया नृत्य, की पस्तुति श्री वशिष्ट जयसवाल सिंगरौली सहित उनके 8 सदस्यीय दल के द्वारा दी जायेगी।इस अवसर पर स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा स्वाधीनता संग्राम तथा जिला जनसंपर्क कार्यालय सिंगरौली द्वारा मध्यप्रदेश के विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।