मध्य प्रदेश

बरगवां पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपियों की किया गिरफ्तार

घटना के प्रयुक्त जी.आई. वायर एवं पी.व्ही.सी. वायर भी बरामद

सिंगरौली
बीते रविवार को बरगवां पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत क्षेत्र पतेरी के ग्राम लखा बॉध के ऊपर पहाड़ी पर एक व्यक्ति की लाश पडी है। सूचना पर थाना बरगवाँ से पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुँचकर मृतक राम प्रकाश केवट पिता लक्षिमन केवट उम्र 38 वर्ष निवासी पतेरी थाना बरगवाँ की मौत होने तथा एक पालतु कुत्ता व जंगली वन्य प्राणी सियार की मौत के संबंध मे संवेदनशीलता पूर्वक मर्ग जाँच पर घटना स्थल से जी.आई. तार जप्त कर असल मर्ग क्र. 06/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम कर साक्षियों के कथन एवं पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर तत्काल अपराध क्र. 57 / 2023 धारा 304,201, 34 भा.द.वि. 135 विद्युत अधिनियम कायम कर विवेचना के दौरान कायमी समय से 06 घंटे के भीतर तीनों संदेहियो (1) मनोज कुमार सिंह गोड़ पिता गोलर सिंह गोड़ उम्र 22 वर्ष, (2) रामलखन उर्फ अन्नू केवट पिता परसोत्तम केवट उम्र 38 वर्ष निवासी पतेरी एवं ( 3 ) अमरेश कुमार सिंह गोड़ पिता दशाराम सिंह गोड़ उम्र 25 वर्ष निवासी अजगुढ थाना मोरवा को हिरासत मे लेकर बारिकी से पूछताछ की गई तो उन्होने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दिनांक घटना को मृतक घटना स्थल लरवा डेम मे मछलियों की सुरक्षा हेतु रात्रि में प्रतिदिन की तरफ मौजुद था, आरोपीगण भी वही डेम पर खाना पीना बनाकर मृतक के साथ खाये थे, रात्रि मे आरोपीगण उपरोक्त जंगली सुअर के शिकार हेतु डेम के पास से गुजर रही 11000 वोल्ट के विद्युत लाईन से कटिया जी.आई. वायर फसाकर डेम तरफ फैलाये थे, जिसमे रात्रि करीब 03.30 बजे मृतक पेशाब करने गया और फस गया। तब डर के मारे आरोपीगण मृतक को घटना स्थल पर ही छोडकर जी.आई. वायर समेटते हुए भाग गये थें, किसी को घटना के बारे मे सूचना नही दिये, सुबह गाँव वालो के देखने पर जानकारी हुई है।

उक्त आरोपियों के मेमोरण्डम के अनुसार घटना में प्रयोग किया गया जी.आई. तार एवं पी.व्ही.सी. का तार बरामद कर आरोपियो को दिनांक 24.01.2023 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 25.01.2023 को न्यायिक अभिरक्षा में विशेष न्यायालय देवसर पेश किया गया, जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को दिनांक 08.02.2023 तक की न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल पचौर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे निरी. आर.पी. सिंह थाना प्रभारी बरगवॉ के नेतृत्व मे उप निरी. रामजी त्रिपाठी, स.उ.नि. अनिल मिश्रा, प्र.आर. दीपनारायण केवट आदि की भूमिका सराहनीय रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV