निगम मुख्यालय में महापौर ने किया ध्वजारोहण

वैढ़न,सिंगरौली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम मुख्यालय में महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल एवं निगम,अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले निगम अधिकारी कर्मचारीयों का सम्मान करते हुए प्रशस्ती पत्र भेंट किए गए।महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा उपस्थितों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई एवं सभी से स्वच्छ सर्वेक्षण के सहयोग करते हुए शहर को साफ स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की अपील की गई। उन्होने कहा कि यह पर्व उन शहीदों की देन है, जिनको आज हम श्रद्धांजलि देकर याद कर रहे हैं। देश के सैनिक जो सरहद पर रहकर हर मुश्किल वक्त सहकर देश की सेवा कर रहे हैं, यह देश उन्हीं की बदौलत आज सुरक्षित है और उनके इस बलिदान को भुलाया नही जा सकता।
उन्होने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि जो जिम्मेदारी हमे मिली है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभागकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्रा दिवस हम सब को अपने कर्तव्यो का बोध कराता है। आज हम मिलकर सकल्प ने कि प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया है उसे हम सब मिलकर सार्थक करे। हमारा प्रयास रहे कि नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक नागरिको को उसकी योग्यता अनुसार शासन की योजनाओ से उसे लाभान्वित कराये ताकि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का भी सर्वोत्तम विकास हो सके। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, पार्षद शिवकुमारी कुशवाहा, अनिल वैश्य, राम गोपाल पाल, निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी वैश्य, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, सम्पत्ति कर अधिकारी अजय सिंह, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार भूपेन्द्र सिंह सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।