गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देशभक्ति से जुड़े नृत्य, संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

वैढ़न,सिंगरौली। गणतंत्र दिवस की संध्या में लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू बैस, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह,के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया।कार्यक्रम में रीवा की कला मण्डली संतोष तिवारी एवं सिंगरौली की कलामंडली विशिष्ट जयसवाल के द्वारा भजन गायान एवं गुदुब बाजा के साथ जन जाति नृत्य की मनमोह प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में जिले के स्थानीय तथा बाहर के कलाकारों एवं कलासमूहों द्वारा नृत्य, गायन, वादन एवं अन्य आकर्षक व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्र, ढोल, मृदंग, गुदुम बाजा एवं देशभक्ति के नृत्य पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई।गणतंत्र दिवस के पर्व पर शाम को हुए भारत पर्व के कार्यक्रम को देखने पहुचे आमजनो को देशभक्ति से जुड़े गीत, नृत्य से कलाकारो द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय सिंगरौली द्वारा प्रदेश में हुए विकास की कहानी को दर्शाती विकास तथा छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।जिसका अवलोकन उपस्थित अतिथियो एवं आम जनो के द्वारा किया गया। समारोह का समापन रात्रि 10 बजे किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, तहसीलदार रमेश कोल, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय सहित पार्षद संतोष साह, सामाजसेवी आशा अरूण यादव, संजय दुबे सहित अधिकारी कर्मचारी, आम नागरिको उपस्थित रही।