मध्य प्रदेश
विद्यालयीन बच्चों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने किया भोजन

वैढ़न,सिंगरौली । सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेस पाण्डेय, कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक हर्रईया में पहुंचकर विद्यालयीन बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
साथ ही सभी विद्यालयीन बच्चों और विद्यालय के स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला सहित विद्यालयीन छात्र छात्रा शिक्षक गण उपस्थित रहे।