भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में हुयी संपन्न
हम सभी संगठन के अमृतकाल के कार्यकर्ता हैं ये हमारा सौभाग्य हैं: प्रज्ञा त्रिपाठी

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की जिला कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय के सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिले की संगठन प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति समिति श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी जी उपस्थित रहीं तथा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी ने की। विशिष्ट अतिथियों मे विधायक सिंगरौली रा लल्लू वैश्य, विधायक चितरंगी अमर सिंह, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, राम निवास शाह, तथा निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय की उपस्थिति रही।
जिलासह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी की परंपरानुसार कन्या पूजन तथा भारत माता एवं भाजपा के पितृ पुरुष दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। अपने स्वागत उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने बैठक मे पधारे समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया तथा उनको संबोधित करते हुये कहा कि अब हमारे परीक्षा की घड़ी निकट आ चुकी है।
आगामी समय मे संगठन की गतिविधियां मतदान केंद्रों एवं शक्ति केंद्रों पर पूर्ण रूप से केंद्रित रहेंगी। हमारी बूथ समितियों एवं शक्ति केंद्र की समितियों का गठन पूर्ण हो चुका है और समितियां ने अपना काम विधिवत तरीके से करना प्रारंभ कर दिया है। आगामी 29 तारीख को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात के कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित हुआ है उसे हम सभी को सत प्रतिशत सफल बनाना है इसलिए उसके पूर 28 तारीख को समस्त मंडलों की कार्यसमिति एवं शक्ति केंद्रों की बैठक सम्पन्न हो जाय ऐसा सभी मंडल अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्रों के प्रभारी सुनिश्चित करें। हमारे पास अब अल्प समय ही शेष है तथा इसी समयावधि मे हमे संगठन के सारे कार्य पूर्ण गुणात्मक तरीके से सम्पन्न करने हैं। इस बार हमारा नारा अबकी बार 200 पार है और हमारे पास 200 दिन का ही समय है इसलिए हर कार्यकर्ता को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है तभी हम 200 पार सीटों के लक्ष्य तक पहुंच पायेंगे। आप सभी सीना तान कर अपनी सरकार की योजनाओं और जन कल्याणकारी नीतियों तथा विकास के मापदंड को जनता के समक्ष ले जायें तथा अन्य सरकारों केसाथ तुलनात्मक रूप से उसका वर्णन करें।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि एवं संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी जी ने कहा कि संगठन की सतत प्रक्रिया एवं परंपरानुसार प्रत्येक कार्यकर्ता को जो भी दायित्व दिया गया है उसे हर हाल मे पूर्ण करना हमारा प्रथम दायित्व है। आज हम सभी कार्यकर्ताओं का यह परम सौभाग्य है कि हम सब संगठन के अमृतकाल के कार्यकर्ता हैं। संघर्षों का समय तो हमारे वरिष्ठों और अग्रजों ने बिताया है। आज समारे पा कार्यकर्ताओं का जो हुजूम है वो हमारे पूर्वजों, वरिष्ठों एवं अग्रजों के संघर्षों का ही परिणाम है। आज यदि आप जिस भी दायित्व पर है उसका पूर्ण निर्वहन पूरी निष्ठा और गुणवत्ता से कर रहें तो तो आप स्वयं मे पूर्ण कार्यकर्ता हैं, अपना मूल्यांकन आप स्वयं कीजिये और यदि आवश्यकता हो तो अपने कार्यप्रणाली मे और भी प्रखरता लाइये। हमारे पास विधानसभा मे 200 सीटें जीतने का विशाल लक्ष्य है इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हमारे सरकारों की योजनाओं को जन जन तक पहुंचायें तथा लाभ प्राप्त हितग्राहियों को ये बोध करायें कि उनको लाभान्वित हमारी सरकार की योजनाओं ने किया है। पिछली सरकार ने कैसे सारी जनकल्याणकारी योजनाओं से आपको वंचित कर दिया था ये बात भी जन जन तक पहुंंचनी चाहिए। प्रत्येक बूथ पर जाकर जन जन तक हमारे सरकारों की उपलब्धियों एवं विकास परक कार्यों को बतायें तथा अपने लिये सकारात्मक माहौल का निर्माण करें। आप सभी कल्पना करें कि यदि शिवराजसिंह जी हमारे मुख्यमंत्री न बनते तो क्या आज सिंगरौली जिला बन पाता, ये विकास कार्यों का जो शिलान्यास हुआ है क्या वो संभव था? हमारे प्रभारी सतत रूप से मंडलों एवं शक्ति केंद्रों पर प्रवास करें तथा तथा समस्त सांगठनिक कार्यक्रमों को तय समय मे पूर्ण करें। हमे अपने सांगठनिक ढांचे को और भी सुदृढ़ करते हुये 200 पार सीटों के लक्ष्य प्राप्ति पर अपना योगदान देना है । समस्त पदाधिकारी एवं प्रभारी आगामी कार्यक्रमों को समयानुसार पूर्ण करने मे अपने श्रेषठतम योगदान दें।
बैठक मे पूर्व मे सम्पन्न कार्यक्रमों का वृत्त जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने प्रस्तुत किया , आदिवासी विकास के लिये सरकार के पेसा एक्ट के संदर्भ मे विधायक अमर सिंह जी ने अपना वक्तव्य दिया, जी 20 राष्ट्र समूह की बैठक एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तथा प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर वक्तव्य प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी ने दिया, सरकार के बजट से संबंधित व्याख्यान पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम ने दिया, आगामी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाली केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास यात्रा कार्यक्रम के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने दी, आजीवन सहयोग निधि संबंधित विषय पर जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने प्रकाश डाला, राजनैतिक प्रस्ताव जिला महामंत्री राजकुमार दुबे ने रखा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण कार्य विस्तार योजना एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम पर व्याख्यान पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम निवास शाह ने दिया, डेटा प्रबंधन कार्यप्रणाली को जिला महामंत्री दिलीप शाह ने कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। विगत दिने जिले भर मे भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके परिजन जो दिवंगत हुये हैं उनके लिये शोक प्रस्ताव को जिला महामंत्री लाल पति साकेत ने कार्यकर्ताओं के सामक्ष रखा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप शाह ने किया तथा आभार प्रकट करने का कार्य जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सरोज शाह, चंद्रिका वैश्य, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, ध्रुव सिंह, विनोद चौबे, पूनम गुप्ता, अरविंद तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, वरिष्ठ नेत्री आशा यादव, वरिष्ठ नेता लाल जी शाह, सुरेन्द्र वैश्य, प्रकोष्ठों के संयोजक विनोद दुबे, प्रदीप शाह, अनिल सिंह, रामाधार गुप्ता, सुनील सिंह गहरवार, समस्त मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं सभी कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।