मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा आयोजित की गई अपराध समीक्षा बैठक

सिंगरौली
आज दिनांक 27 जनवरी, 2023 को श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री शिव कुमार वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, श्री राजीव पाठक, एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली, श्रीमति हिमाली पाठक चितरंगी तथा जिले के समस्त थाना एवं चैकी प्रभारीगण उपस्थित हुए।
अपराध समीक्षा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे भूमाफिया, राशन माफिया, अवैध शराब माफिया, रेत माफिया, मिलावट माफिया आदि के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा की गई। साथ ही जिलावार अपराध समीक्षा उपरात थानावार समीक्षा की गई, जिसमे से त्रि-वर्षिक तुलनात्मक अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई, अपराधो के नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही थानावार प्रत्येक गंभीर अपराध की समीक्षा की गई, लंबित के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाकर शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई। गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु हरंसभव प्रयास किये जाने हेतु पाबंद किया गया। मर्ग, शिकायत, वारंट इत्यादि की पर यथाशीघ्र समय पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिन थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही पर शिथिलता प्रदर्शित की गई उनको वर्ष के प्रथम माह को ध्यान मे रखते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई।समस्त प्रकार की लंबित शिकायतों जिसमें से मुख्यतः सी.एम. हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिये गये। संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं रोकथाम हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। साइबर अपराध, महिला अपराध, एससी/एसटी एक्ट के अपराधों की रोकथान एवं उनके समय पर निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिला सिंगरौली को औद्योगिक दृष्टिकोण से समझाते हुये यातायात दुर्घटनाओं एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुये माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशो एवं पुलिस मुख्यालय के आवश्यक निर्देशो का सत् प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने तथा कडाई से पालन किये जाने हेतु बताया गया। दो या दो से अधिक हुये सडक हादसो के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा जनचेतना शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये।
साथ ही साथ समस्त प्रकार के भा.द.वि. के सभी अपराध, महिला संबंधी अपराध, एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अपराध, प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही, लघु अधिनियम के तहत कार्यवाही की त्रिवार्षिय तुलनात्मक समीक्षा की गई। सम्पत्ति संबंधी अपराधो के बरामदगी एवं उसके निराकरण की समीक्षा, गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी की समीक्षा, लंबित प्रत्येक गंभीर अपराध की थानावार समीक्षा, संमंस वारंट की तामीली, लंबित चालान की समीक्षा, लंबित मर्ग की समीक्षा की जाकर उनके निराकरण के निर्देशित किया गया। धारा 420 भादवि एवं धारा 363 भादवि अंतर्गत लंबित मामलों में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक तस्दीक कर उनके निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
आवेदक फरियादियों से संवेदनशील होकर व्यवहार करने एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही लम्बे समय से पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियांे की बार-बार शिकायतो के संबंध में जानकारी तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु राजपत्रित अधिकारी को पाबंद किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार भू माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, मिलावट खोर माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही की थानावार समीक्षा करते हुये प्रत्येक थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा निरंतर रूप से शख्त कार्यवाही किये जाने हेतु पाबंद किया गया।
अपराध गोष्ठी के अनुक्रम में जिले में पदोन्नत हुये निरीक्षक एन.पी. सिंह थाना प्रभारी माडा तथा निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रभारी जिला विशेष शाखा को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV