मध्य प्रदेश
होशंगाबाद स्टेशन, अब नर्मदापुरम स्टेशन कहलायेगा, अधिसूचना जारी

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने नर्मदा जयंती पर बड़ी ऐलान करते हुए भोपाल रेल मंडल के होशंगाबाद स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया है. इसकी अधिसूचना भी शनिवार 28 जनवरी 2023 को जारी कर दी है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कई वर्ष पहले होशंगाबाद जिले का नाम परिवर्तित करते हुए नर्मदापुरम कर दिया था, किंतु रेलवे स्टेशन का नाम होशंगाबाद (HBD) चला आ रहा था. राज्य सरकार द्वारा नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी की थी, जिसके पश्चात रेलवे ने भी होशंगाबाद स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम (NDPM) करने की अधिसूचना जारी कर दी है. पमरे प्रशासन ने सभी विभागों को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने व नर्मदापुरम नाम लिखने का आदेश दिया है.