मध्य प्रदेश

साक्षरता के बिना विकास की कल्पना अधूरी : डॉ सैमसन

खंड स्तरीय समीक्षा बैठक देवसर में संपन्न

 

देवसर,सिंगरौली। साक्षरता के बिना विकास की कल्पना अधूरी है और यह तभी संभव है जब हम अपनी बसाहट,गांव को शत-प्रतिशत साक्षर कर सकें उक्त बातें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज इंदौर से आए डॉ सैमसन ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर आयोजित खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में कहीं।जिले को पूर्ण साक्षर बनाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निरछरो को नवसाक्षर बनाने राज्य शिक्षा केंद्र व टी सी एस के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।

बैठक में दीप प्रज्वलन के बाद जिला सह समन्वयक संदीप दुबे जी द्वारा नव भारत साक्षरता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया वही विकासखंड सह समन्वयक राजेश पाण्डेय ने अक्षर साथियों को प्रौढ़ शिक्षा ऐप के संबंध में जानकारी दी साथ ही पीपीटी के माध्यम से नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को बताया गया। विकासखंड स्रोत समन्वयक धनराज सिंह ने नीरक्षरों को पढ़ाने हेतु बनाए गए सामाजिक चेतना केंद्रों का नियमित रूप से संचालन करने अछरसाथियों को समझाइश दी गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परियोजना समन्वयक आर एल शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर महोदय की मनसा अनुसार समय सीमा के भीतर जिले को पूर्ण साक्षर जिला बनाना है इसके लिए साक्षरता कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में लेकर कार्य किया जाय। इस दौरान जन शिक्षक, संकुल सहसमन्वयक,शिक्षक व अक्षर साथी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV