सारा भारत ये कहे, प्यार की गंगा बहे
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के समारोह में सन शाइन स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर अरूण परमार द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और इसके बाद प्रतिभागी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इन प्रस्तुतियों में जिले के विभिन्न स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और दर्शको का मन मोह लिया। ऐसे में इस दौरान जब सबसे बेहतरीन प्रस्तुतियों के चुनाव का समय आया तो बाजी वैढ़न में संचालित प्राइवेट स्कूल सन शाइन ने मारी। सन शाइन स्कूल के छात्र-छात्राओं को जिस प्रस्तुति के लिए जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिला, वह ‘सारा भारत ये कहे, प्यार की गंगा बहे, देश में एका रहे गीत के साथ प्रस्तुत एक नृत्य नाटिका थी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ये प्रस्तुति स्कूल के संचालक मोबीन अंसारी के नेतृत्व में दी। साथ ही जिला स्तर की इस बेहतरीन प्रस्तुति को परिक्षेत्र के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर यॉक्सी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था। कार्यक्रम के प्रतिभागी स्कूल के छात्र-छात्राओं को श्री अंसारी ने सराहते हुये इसका श्रेय सभी छात्र-छात्राओं को दिया है।
प्रस्तुतियों में ये छात्र-छात्राएं रहे शामिल : कार्यक्रम में मोहम्मद आरिश, फरखंदा नाज, अवन्तिका तिवारी, निर्मला शाह, शिफा खातून, तलहा मोबीन, जासमीन, अंशिका जैन, संध्या सोनी, नेहा सिंह, सुषमा विश्वकर्मा, नाज खान, कस्तूरी सोनी, रौनक खान, सानिया परवीन, काजल बियार, पूजा साहनी, रोहित वर्मा, विजय सोनी, आर्यन सोनी, मेघनाथ, श्लोक, आर्यन, विक्रम सिंह, रिजवान, रेहान, प्रीतम, बादल पनिका, रेहान रजा, सुमित, आकाश, सना परवीन, अंजली वर्मा, सुलेखा, वैष्णवी वर्मा, शिवानी, कल्पना यादव, सुजीता, शाइस्ता, आयुषी विश्वकर्मा, प्रिया शर्मा, राधिका, नुसरत युसूफ, अवंतिका यादव, अंजली शाह, लक्ष्मी शाह, लक्ष्मी पनिका, आराधना शाह, आँचल शाह, सक्षम वर्मा, अल्ताफ खान, आशीष सिंह, आदित्य शाह समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
स्कूल के स्टाफ समेत इन सभी की रही अहम भूमिका : स्कूल से कार्यक्रम की प्रभारी महिमा पाण्डेय, पम्मी, प्रगति सिंह, जरीना बेगम, प्रभारी प्राचार्य देवलाल यादव, नदीम सरवर, श्वेता पटेल, श्याम लाल विश्वकर्मा, अकलेश्वर सोनी, तौफिक मोहम्मद, विनय शाह, प्रिया गुप्ता, प्रिया शर्मा, रिया गुप्ता, आकाश तिवारी, मंजरी श्रीवास्तव, दीप्ति, प्रभात कुमार, गौसिया, प्रगति द्विवेदी, रुपा, प्रिया दुबे समेत स्कूल के अन्य स्टाफ और कॉस्ट्यूम व मेक अप का जिम्मा शगुफ्ता मोबीन और फोटोग्राफी का जिम्मा जानू मंसूरी ने संभाला।