मध्य प्रदेश

मदरसा जियाउल उलूम में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया

अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने मदरसा के शिक्षकों को गणतंत्र दिवस पर संविधान का प्रस्तावना भेंट कर किया सम्मानित

 

वैढ़न,सिंगरौली। मदरसा जियाउल उलूम बैढन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मौलाना मोहम्मद सफी रहमानी के मुख्य अतिथि एवं सदर अब्दुल अहद सिद्दीकी के अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, सचिव मोहम्मद यूसुफ खान, हाजी शेख अब्दुल अहद ,महफूज आलम के उपस्थिति में झंडारोहण कर धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया मदरसा के छात्र छात्राओं ने काफी मनमोहक प्रस्तुति पेश की उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सशक्त और विकसित भारत के लिए हम सब को श्रेष्ठ योगदान देना होगा और यह तभी संभव होगा जब हम में श्रेष्ठ बनने की ललक और होड़ होगी, हमें समाज को शिक्षित कर कामयाब बनाना होगा इसी कड़ी में उपस्थित इंजीनियर रियाज रफीक ने कहा कि आजाद भारत में हम अपने हिस्से की लकीर खींच रहे हैं लेकिन यह लकीर का शुरुआती पॉइंट हम अक्सर भूल जाते हैं, उन्होंने आगे कहा कि मेरा खुद का मानना है खौफ और मायूसी की वजह से लिए गए कमजोर फैसले हमेशा बुजदिल समाज पैदा करती है और डरा हुआ बुजदिल समाज कभी देश को मजबूत नहीं कर सकता, अंत में अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी के द्वारा मदरसा के शिक्षक मौलाना मसूद अहमद, अब्दुल गनी, मोहम्मद सफी रहमानी, मोहम्मद हुसैन को भारतीय संविधान का प्रस्तावना भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात छात्र छात्राओं को मीठा वितरण किया गया उक्त अवसर पर शेख अब्दुल्ला, अब्दुल हाजी अब्दुल कादिर, अब्दुल हलीम, दबीरअहमद, जमील खान, मोहम्मद इब्राहिम ,मोहम्मद उजैर, अब्दुल वहाब ,मोबीन अहमद, सरताज अली, मोहम्मद रफी, मोहम्मद वसी काफी लोग उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV