मध्य प्रदेश

सिंगरौली जिले के सीएसआर का पैसा कहीं दूसरे जिले में गया तो होगा उग्र आंदोलन: आप जिलाध्यक्ष

यूपीए की सरकार के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं भाजपा के मंत्री

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कांग्रेस की नक्शे कदम पर भाजपा के मंत्री भी सिंगरौली के सीएसआर फंड को पाने क्षेत्र में ले जाना चाहते है,इसके पूर्व यूपीए के तत्कालीन केंद्रीय कोयल मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल जी ने सिंगरौली के सीएसआर का फंड से अपने संसदीय क्षेत्र कानपुर में विकास कार्य के लिए ले गए थे उसी के नक़्शे कदम पर भाजपा के मंत्री महोदय सिंगरौली के सीएसआर के फंड से दूसरे जिले का विकास करना चाहते हैं,लेकिन सिंगरौली से सी एस आर का फंड अन्य जिले में ले जाना समझ से परे हैं।

श्री सोनी नेकहा कि प्रभारी मंत्री को शर्म आना चाहिए कि सिंगरौली का पैसे से अपने जिले का विकास करना चाहते हैं,ऐसे प्रभारी मंत्री से सिंगरौली जिले का विकास का आशा करना पूर्णत: व्यर्थ है,जिले में आये दिन लोग प्रदूषण का मार हो या सड़क दुर्घटना हो चाहे अस्पताल की व्यवस्था हो आज तक सुचारू रूप से व्यवस्थित नही हो पाया है,सिंगरौली की जनता के साथ भाजपा के नेता छलावा करना बंद करे,अन्यथा बड़े विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने आगे कहा कि पहले डीएमएफ का फंड भाजपा सरकार के द्वारा लूट लिया गया और अब सीएसआर का फंड जिले से बाहर ले जाने की तैयारी चल रही यदि ऐसा होता है तो आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली द्वारा सिंगरौली की जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे और जिला कलेक्टर का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे,सिंगरौली की जनता को जिले का फंड लूटने वाले अधिकारियों एवं नेताओं की जरूरत नही है,जनता का भरोसा जिले के मुखिया पर रहता है विधायक और सांसद पर भरोसा रहता है,ऐसे में जिले के सभी विधायक और सांसद को आगे आना चाहिए और जिले के फंड को रोकने के लिए हर कदम उठाना चाहिए चाहे वो विधानसभा में मुद्दा उठाना हो या लोकसभा में चाहे सड़क पर उतारना पड़े या आंदोलन करना पड़े जनता को यही उम्मीद है,यदि विधायक और सांसद ऐसे परिस्थितियों में जनता के साथ नही आये तो ऐसे जनप्रतिनिधियों के पूर्णत: बहिष्कार किया जाएगा,क्योंकि किसी भी स्थान को स्वर्ग बनाने के बात मुंह मे कहना छोटी बात है लेकिन उसको धरातल पर उतरना बड़ी बात होती है,सिंगरौली के सीएसआर का फंड जिले में खर्च होना चाहिए क्योंकि आज भी सिंगरौली की जनता एक विकसित जिले के लिए तरस रही है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV