जिला एवं अपर सत्र न्यायालय देवसर में बैठक का हुआ आयोजन
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने व राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकृत कराने के दिए गए निर्देश

देवसर,सिंगरौली। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश सिंगरौली श्रीमती सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला एवं अपर सत्र न्यायालय देवसर डीजे/अध्यक्ष सुधीर सिंह राठौड़ के द्वारा आगामी 12 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु श्री सिंह के अगुवाई में 24 जनवरी दिन मंगलवार को विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।वहीं आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके जिसके संबंध में चर्चाएं की गई।बैठक के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करने एवं लोक अदालत में रैफर किये जाने वाले प्रकरणों में पक्षकारों को शीघ्र ही सूचना पत्र जारी करने तथा प्रकरणों के पक्षकारों एवं उनके अधिवक्ता गणों से चर्चा कर अधिक से अधिक मामलों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निपटान कराने हेतु आग्रह किया गया।साथ ही क्लेम प्रकरणों के संबंध में चर्चा करते हुए बैंक बीमा कंपनियों के अधिकारियों को इस हेतु सूचित करने के निर्देश दिए गए।बता दें कि बैठक के माध्यम से न्यायालयों में पेशी के दौरान राजीनामा योग्य प्रकरणों में उपस्थित पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरण के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताने और अपने प्रकरण का निराकरण लोक आदलत में राजीनामा के माध्यम से कराने के लिए प्रेरित करने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करवाने के सार्थक प्रयास करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।इस दौरान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अभिषेक सिंह,जिला न्यायाधीश श्याम सुंदर झा,प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट देवांश अग्रवाल,हर्ष ठाकुर,तन्वी महेश्वरी ठाकुर सहित अधिवक्ता गण,पक्षकार गण व पैरा लीगल वालंटियर अम्बरीश पाठक सहित अन्य जन उपस्थित रहे।