सिंगरौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बलियरी में किया विधिक साक्षरता शिविर

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्य योजना के अनुसार 24 जनवरी 2023 को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियरि में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।वहीं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियां समाज के हर क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व कर रही हैं एवं समाज व देश का भी आगे बढ़कर नेतृत्व कर रही हैं,इसलिए आप सभी को भी कड़ी मेहनत कर समाज व देश का नाम रोशन करना चाहिए।श्री सेन ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्राओं को मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य,राज्य के नीति निर्देशक तत्व, शिक्षा का अधिकार,पाक्सो अधिनियम की आवश्यक जानकारी देते हुए उन्हें समाज में फैले अपराधों कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का आवाह्न किया।उक्त साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गीत का प्रदर्शन भी किया गया।कार्यक्रम में बालिका छात्रावास की प्रभारी श्रीमती संगीता साहू सहायक वार्डन श्रीमती नीलम शर्मा शिक्षिका पुष्पांजलि गुप्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती सुमित्रा सिंह ने उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया।