जिला जेल पचौर में कैदियों के लिए खुलेगी कैंटीन

वैढ़न,सिंगरौली। जिला जेल पचौर में कैदियों के लिए जल्द कैंटीन की सुविधा शुरू होने जा रहे रही है। जेल के कैदी अब मनचाहा भोजन कर सकेंगे बस इसके लिए उनके परिजनों को पैसे देने पड़ेंगे। अभी तक यह व्यवस्था केन्द्रीय जेलों में रही है, लेकिन अब जिला जेलों में भी कैंटीन की सुविधा का लाभ कैदियों को मिलेगा। ऐसी स्थिति में कैदियों को जेल में खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। मगर इसके लिए भी मात्रा के साथ समय भी निर्धारित किया जाएगा। यानि महीने में कैदी कितनी मात्रा और कितने दिन बाद सामग्री ले सकता है। अभी तक जेल में कैदियों को बाहर की खाद्य सामग्री को प्रतिबंध किया गया था। कैंटीन खुलने के बाद जेल में बंद कैदी भी कैंटीन से अपने जरूरत का सामान खरीद सकते हैं।
जेल में कैदियों के लिए अभी तक ऐसी सुविधा मुहैया नहीं थी लेकिन कैंटीन खोले जाने के बाद कैदियों व परिजनों को भी सहूलियत होगी। बताया गया है कि कैंटीन शुरू होने के बाद बाहर की खाद्य सामग्री पर रोक लगा दी जाएगी। बल्कि उन्हें कैंटीन से ही पूरी सामग्री मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कैदियों के परिजन संबंधित कैदी के नाम पर जेल में एडवांस में रकम जमा किए रहेंगे।
बताया है कि कैंटीन खोले जाने को लेकर पूर्व में कई बार वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक आयोजित हो चुकी है। कैदियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। उसके बाद से जिला जेल प्रशासन तैयारियों की कवायद में जुट गया है। कोशिश है कि जेल में कैंटीन की सुविधा कैदियों को बहुत जल्द मिलेगी। जेल अधीक्षक लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि कैंटीन में नमकीन, बिस्किट, मूंगफली के दाने, भुने चने, शक्कर, गुड़ सहित अन्य खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध रहेगी। जिसकी खरीदी कर सकेंगे। वहीं मौसमी फल भी उपलब्ध रहेगा। अभी यह तय नहीं हुआ हैै कि कितने दिन में और कितनी मात्रा में खाद्य सामग्री कैदियों को उपलब्ध कराई जाएगी।