ध्वज वंदन संपन्न हुआ

वैढ़न,सिंगरौली। आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष हनुमान जायसवाल के नेतृत्व में खुटार मेन रोड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर बापूजी को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए ध्वज वंदन किया गया उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री बालमुकुंद सिंह परिहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदयाल शाह कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के महासचिव संजय शाह जिला उपाध्यक्ष रामकरण बर्मा दयानिधि दु बे जिला महासचिव कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड संजय शाह श्रवण विश्वकर्मा महेश शाह जिला प्रशिक्षक राम बहोर विश्वकर्मा संजीव शाह लल्लू प्रसाद शाह लक्ष्मण प्रसाद सा राममूर्ति शाह धीरेंद्र कुमार दुबे करमचंद शाह चंद्र केस सोनी संजय शाह तथा कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे अंत में जिला अध्यक्ष हनुमान जायसवाल सभी का आभार प्रदान किए।